Ayushman Yojana से Prayagraj के रामनरेश ने कराया पेट में इंफेक्श

Video Credit: IANS INDIA
Published on November 30, 2024 - Duration: 02:23s

Ayushman Yojana से Prayagraj के रामनरेश ने कराया पेट में इंफेक्श

प्रयागराज: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान योजना से देश के करोड़ों गरीबों को मुफ्त और अच्छे इलाज की गारंटी मिली है। करोड़ों लाभार्थियों की तरह प्रयागराज के राम नरेश का इलाज भी आयुष्मान योजना के तहत चल रहा है। लाभार्थी राम नरेश को पेट में इन्फेक्शन की समस्या हुई थी जिसका इलाज वो प्रयागराज के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में करवा रहे हैं। रामनरेश कहते हैं कि बहुत अच्छे से मेरा इलाज चल रहा और किसी भी चीज की दिक्कत नहीं है। अब काफी फायदा मिल रहा है जो पहले नहीं मिलता था। कई सरकारें आईं लेकिन ऐसी योजना कोई नहीं लाया जो मोदी जी लेकर आए। वहीं वे ये भी कहते हैं कि प्रधानमंत्री जी की सभी योजना अच्छी हैं, चाहे वह आवास योजना हो या उज्जवला हो या फ्री राशन की सुविधा। #pmjanarogyayojana #pmjay #ayushmanyojana #prayagraj #ayushmanyojanabeneficiaries #upnews


You are here

You might like