देशभर में कृष्णजन्मोत्सव की धूम, कृष्ण की मस्ती �

Video Credit: HT Digital Content
Published on August 12, 2020 - Duration: 02:49s

देशभर में कृष्णजन्मोत्सव की धूम, कृष्ण की मस्ती �

मथुरा में नंदगाँव के नंद भवन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। केवल पुजारियों ने यहां कृष्ण जन्माष्टमी मनाई, क्योंकि कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर जनता के लिए बंद है। मंगला आरती भी इस अवसर पर सुबह-सुबह की गई। देश के बड़े हिस्से ने जन्माष्टमी मनाई। मध्य प्रदेश के जबलपुर में, भक्तों ने पंचमाता मंदिर में पूजा की। दिल्ली में, भक्तों ने बिड़ला मंदिर में प्रार्थना की। भगवान विष्णु के आठवें अवतार माने जाने वाले भगवान कृष्ण का जन्म, जन्माष्टमी या गोक्षुलाष्टमी के रूप में मनाया जाने वाला एक वार्षिक हिंदू त्योहार है।वहीँ नोएडा के तीन मंदिरों ने जन्माष्टमी के कार्यक्रम के प्रसारण के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है। सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में फेसबुक, यूट्यूब और एप के जरिए 10 लाख भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे। इसी तरह सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर और सेक्टर-82 स्थित कृष्ण मंदिर में ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किया गया है।


You are here

You might like